हापुड़, जून 21 -- जीएस आयुर्वेद महाविद्यालय, अस्पताल में शुक्रवार को 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग संगम का आयोजन किया गया। जिसमें एक हजार युवाओं ने प्रतिभाग किया। संयोजक डॉक्टर घनश्याम वत्स ने कहा कि योग का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। यह न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए, बल्कि मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद है। योग हमें तनाव कम करने, ऊर्जा बढ़ाने, और बेहतर नींद पाने में मदद करता है। भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश तोमर ने कहा कि स्वस्थ्य समाज के लिए योग आवश्यक है। योग का उद्देश्य हमारे जीवन का संपूर्ण विकास करना है। योग पुरातन काल से अभ्यास में चला आ रहा है। उन्होंने कहा कि योग जीवन जीने की कला है। वर्तमान समय में हम सभी योग शब्द से भलीभांति परिचित है। योग अध्ययन का मुख्य उद्देश्य ऐसे योगियों का निर्माण करना है। इस ...