बोकारो, जून 14 -- बोकारो, प्रतिनिधि। जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से कैंप टू स्थित जायजा हैपनिंग सभागार में गंभीर तीव्र कुपोषण (सैम) व मध्यम तीव्र कुपोषण (मैम) बच्चों के कुशल प्रबंधन को लेकर शुक्रवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी उदघाटन उपायुक्त अजय नाथ झा ने किया। मौके पर सिविल सर्जन डॉ एबी प्रसाद, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डॉ सुमन गुप्ता, चास सीएचसी प्रभारी डॉ अनिल कुमार समेत अन्य उपस्थित थे। इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि स्वस्थ महिलाएं और बच्चें देश के लिए जरूरी है, दोनों को पूरा पोषण मिलना चाहिए। यदि बच्चे स्वस्थ होंगे तो हमारा देश भी स्वस्थ रहेगा। उन्होंने गंभीर तीव्र कुपोषण और मध्यम तीव्र कुपोषण बच्चों को चिन्हित करते हुए कुशल प्रबंधन से उन्हें कुपोषण मुक्त बनाने को कहा। प्रशिक्षण में कुशल प्रबंधन को लेकर जो बातें...