सिमडेगा, मई 22 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। संत जॉन स्कूल में आयोजित तीन दिनी समर कैंप का समापन बुधवार को हुआ। समापन समारोह में मुख्य रुप से डीएसपी रणवीर सिंह उपस्थित थे। मौके पर डीएसपी रणवीर सिंह ने स्कूल के सभी छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना दी। उन्होंने छात्रों को पढ़ाई के साथ साथ अन्य गतिविधियों में भी शामिल होने की बात कही। डीएसपी ने कहा कि खेल, कला आदि से मन स्वस्थ्य रहता है और स्वस्थ्य मन से की गई पढ़ाई हमेशा याद रहती है। मौके पर स्कूल के छात्रों ने भी अपने अनुभव को साझा करते हुए डीएसपी से कई सवाल पुछे। डीएसपी रणवीर सिंह ने सभी सवालो का जवाब देते हुए बच्चों की शंकाओ को दूर किया। समर कैंप में बच्चों ने कई रोचक और रचनात्मक गतिविधियाँ सीखी। इसके बाद स्कूल के निदेशक विक्टर केरकेट्टा ने छात्रों को गर्मी की छुट्टियों में सम...