खगडि़या, सितम्बर 20 -- खगड़िया । नगर संवाददाता स्वास्थ्य विभाग द्वारा 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक चलाए जा रहे स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभिायन के तहत सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर लगाया गया। इस दौरान एसपी राकेश कुमार, डीटीओ विकास कुमार, जिला स्वास्थ्य समिति के जिला लेखा प्रबंधक रंजीत कुमार, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ नरेन्द्र कु मार, अस्पताल प्रबंधक प्रणव कुमार, अमित कुमार, सुमन सौरभ, निक्कू कुमार, सुमन कुमार शर्मा, सौरभ कुमार, अंकित राज, रंजन कुमार समेत 12 लोगों ने रक्तदान किया। इस दौरान अपने संबोधन में एसपी राकेश कुमार ने कहा कि रक्तदान किसी भी जरूरतमंद के लिए जिंदगी बचा सकता है। लोगों को समय समय पर रक्तदान करना चाहिए। वहीं डीटीओ विकास कुमार, डीएएम रंजीत कुमार आदि ने भी लोगों से रक्तदान करने की अपील की। मौके पर सिविल सर्जन डॉ रामेन्द्र कुमार, ...