सासाराम, सितम्बर 20 -- सूर्यपुरा, एक संवाददाता। राज राजेश्वरी पल्स टू उच्च विद्यालय के सभागार मे शनिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार के तहत शिविर आयोजित कर छात्राओं का स्वास्थ्य जांच किया गया। बीसीएम धनंजय कुमार ने बताया कि यह अभियान बीते 17 सितम्बर से जारी है। जो अगामी 2 अक्टूबर तक चलेगा। चिकित्सकों का मानना है कि छात्राओं में अकसर खून की कमी देखी जा रही है। नतीजा वे एनिमिया की चपेट मे आ जाती हैं। अगर समय रहते उसका सही जांच कर उपचार नही किया गया तो धीरे-धीरे यह जानलेवा हो जाता है। जरूरत के अनुसार उन्हे आयरन, विटामिन बी कम्प्लेक्स, विटामिन सी सहित अन्य दवाए निःशुल्क दी गई। जबकि अभियान मे विशेष नेत्र जांच शिविर का भी आयोजन किया गया था। जिसमे नेत्र चिकित्सक सहायक आशुतोष मिश्र एवं अभय कुमार के द्वारा छात्राओ का आंख भी...