कटिहार, सितम्बर 27 -- कटिहार, एक संवाददाता। विश्व गर्भ निरोधक दिवस के अवसर पर जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रामपारा में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सहयोगी संस्था सक्रिय समर्थन किया गया। मौके पर कटिहार नगर निगम की महापौर उषा अग्रवाल, कार्यकर्म की मुख्य अतिथि रही। इस दौरान डीसीएम सह परिवार नियोजन नोडल सलाहकार अश्विनी कुमार मिश्रा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्रभाकर कृष्णन एवं डॉ. जाहिर अलीम, पीएसआई इंडिया की जिला प्रतिनिधि शिल्पी सिंह, एफपीसी प्रियेश कुमार, पिरामल स्वास्थ्य जिला प्रतिनिधि आजाद सोहेल, अकाउंटेंट मोहन कुमार के साथ साथ गांधी फैलो, करुणा फैलो के प्रतिनिधिओं द्वारा भाग लिया गया। नवविवाहित जोड़ों को परिवार नियोजन किट, स्वास्थ्य जागरूकता और हस्ताक्षर अभियान का हु...