भागलपुर, सितम्बर 19 -- प्रखंड के सीएचसी और अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में स्वस्थ्य नारी, सशक्त परिवार अभियान की शुरुआत की गई है। बुधवार को क्षेत्रीय विधायक प्रो. डॉ. ललित नारायण मंडल ने उद्घाटन कर इसकी शुरुआत की। यह कार्यक्रम सीएचसी के अलावा छह अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्रों और 28 स्वास्थ्य उपकेंद्रों में चलाया जा रहा है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जयप्रकाश सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम दो अक्टूबर तक चलेगा। इस अवसर पर स्वास्थ्य प्रबंधक शैलेन्द्र कुमार, बीस सूत्री अध्यक्ष विनय कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...