सिमडेगा, सितम्बर 18 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सदर अस्पताल सभागार में स्वस्थ्य नारी, सशक्त परिवार, कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक भुषण बाड़ा, विधायक कोलेबिरा विक्सल कोनगाडी़ और डीसी कंचन सिंह ने संयुक्त रुप से किया। मोके पर विधायकों ने स्वस्थ्य नारी, सशक्त परिवार अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया। विधायकों ने कहा कि महिलाओं के स्वास्थ्य और परिवार की मजबूती के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि किसी भी परिवार की नारी अस्वस्थ होती है तो पूरा परिवार अस्त-व्यस्त हो जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह अभियान शुरू किया है, ताकि महिलाएं समय पर जांच करवा सकें और बीमारियों से बचाव हो सके। इसलिए नियमित स्वास्थ्य जांच बेहद जरूरी है, क्योंकि जांच से ही बचाव संभव है। उन्होंने लोगों से अपील की कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए हर परिवार...