रिषिकेष, जुलाई 7 -- आरोग्य भारती ने स्वस्थ जीवन शैली पर संगोष्ठी आयोजित की। जिसमें संस्कृत के विद्यार्थियों को स्वस्थ्य जीवनशैली के तरीके बताए गए। सोमवार को मुनिकीरेती स्थित दर्शन संस्कृत महाविद्यालय में आरोग्य भारती द्वारा स्वस्थ जीवन शैली पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। आरोग्य भारती के प्रान्त अध्यक्ष डॉ. विनोद कुमार मित्तल ने सभी को ऋतु अनुसार ही खान पान की सलाह दी। प्रांत सचिव प्रो. संजय कुमार त्रिपाठी ने कहा कि स्वस्थ्य जीवनशैली अपनाकर गैर संचारी रोगों से बचा जा सकता है। जो कि डब्लूएचओ के आंकड़े के अनुसार लगभग 83 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि इन 83 प्रतिशत लोगों के रोग केवल स्वस्थ्य जीवनशैली अपनाकर ही दूर हो सकते हैं, जिससे सरकार एवं लोगों की एक बड़ी आर्थिक बचत होगी। आरोग्य भारती के प्रांतीय संगठन सचिव डॉ. विकास सूर्यवंशी ने संस्था का परि...