खगडि़या, फरवरी 11 -- स्वस्तिम हॉस्पिटल में 132 लोगो की निःशुल्क हुई मूत्र रोग की जांच गोगरी, एकसंवाददाता। गोगरी अनुमंडल मुख्यालय स्थित पंसारी गर्ल्स हाई स्कूल रोड जमालपुर माली टोला अवस्थित स्वस्तिम हॉस्पिटल एण्ड स्टोन क्लीनिक में रविवार को आयोजित निःशुल्क मूत्र रोग जांच शिविर में 132 मरीजो की जांच कर उचित परामर्श दिया गया। युरोलॉजिस्ट सर्जन डॉ संजय कुमार ने शिविर में पहुंचे मरीजो को मूत्र रोग से संबंधित निःशुल्क जांच कर उचित परामर्श दिए। उन्होंने बताया कि शिविर में मूत्र रोग से संबंधित रात में पेशाब आना, कमजोर मूत्र धार होना, मूत्र नली में संक्रमण, पेशाब करने की जल्दबाजी होना, पेशाब निकलने में दिक्कत होना, मूत्रालय पूरी तरह खाली नही हो पाना और पेशाब के अंत मे बूंद-बूंद टपकना आदि की जांच कर मरीजो को निःशुल्क परामर्श दिया गया। अस्पताल के प्...