मैनपुरी, मार्च 19 -- ससुर और पुत्रवधू के प्रेमसंबंध में बाधक बन रही ससुर ने अपनी ही पत्नी की पीट-पीटकर गला घोंट कर हत्या कर दी। मायके पक्ष और मृतका के पुत्र ने मृतका के पति पर हत्या करने का आरोप लगाया। कहा कि मृतका के पति के अपने ही पुत्र की पत्नी से प्रेम संबंध हो गए थे। जिसका मृतका विरोध करती थी। जिसके चलते हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी भाग निकला है। घटना करहल थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़िया खजुरारा की है। ग्रामवासी रोहित कुमार पुत्र हरगोविंद ने एसपी को शिकायती पत्र दिया। कहा कि उसकी 50 वर्षीय मां सुषमा देवी पत्नी हरगोविंद की मारपीट कर गला घोंट कर हत्या की गई। घटना को छिपाने के लिए शव को पेड़ पर साड़ी के फंदे से लटका दिया। पीड़ित रोहित ने बताया कि घटना के समय वह नोएडा में था। उसने अपनी ननिहाल वालों को सूचना दी। ननिहाल के लोग मौके पर पहुंच...