घाटशिला, अप्रैल 9 -- डुमरिया प्रखंड अंतर्गत खैरबनी पंचायत सचिवालय में मंगलवार को ग्राम स्वशासन अभियान को ले पंचायत के मुखिया सुरेन्द्रनाथ हेम्ब्रम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई । इस बैठक में पंचायत के रोजगार सेवक, वार्ड सदस्य, आंगनवाड़ी सेविका,स्वास्थ्य साहिया,जल साहिया,किसान मित्र एवं ग्रामीण उपस्थित थे। इस बैठक में स्वशासन अभियान दल के संयुक्त प्रयास से नौ गांवो से विभिन्न सेवादाताओं ने भाग लिया एवं अपने अपने विभागों द्वारा किए जा रहें विकास के कार्य तथा उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारियां दी। साथ ही कार्यो में हो रहीं कठिनाई पर भी प्रकाश डालते हुए लोगों के समक्ष बातों को रखा। इन कठिनाई को सामुहिक तरीके से समाधान करनें की चर्चा की गई। मौके पर ग्राम स्वशासन अभियान के किशन नायर, प्रतिमा महतो, अजय मार्डी, भीमसेन मुर्मू,ललिता ...