बक्सर, नवम्बर 3 -- फोटो संख्या- 48, कैप्सन- रामेश्वर प्रसाद वर्मा। बक्सर। 06 नवंबर को विधानसभा के चुनाव का मतदान है। इसे लेकर जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता व प्रबुद्ध साहित्यकार रामेश्वर प्रसाद वर्मा ने मतदान दिवस के अधिक से अधिक लोगों से मतदान करने की अपील की है। कहा है कि बिहार की चतुर्दिक तरक्की और खुशहाली के लिए इस बार का यह मतदान अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि सभी अपने-अपने अतिव्यस्त दिनचर्या से कुछ वक्त निकालकर मत के अधिकार का जरुर प्रयोग करें। कहा कि चुनाव लोकतंत्र का एक पावन महापर्व है। किसी भी प्रकार की अनैतिकता के जरिए लोकतंत्र का यह पर्व कलंकित ना हो, इसलिए सर्तकता की आवश्यकता है। आपसभी के एक-एक वोट से लोकतंत्र मजबूत बनेगा। वहीं निष्पक्ष सरकार बनाने में मताधिकार द्वारा अपनी भागीदारी भी सुनिश्चित होगी।

हिंदी हिन...