हल्द्वानी, जनवरी 24 -- हल्द्वानी, संवाददाता। बसंत पंचमी पर स्वर संगम संगीत संस्थान में सरस्वती पूजा-2026 का आयोजन किया गया। संस्थान के 43वें नवीन शैक्षिक सत्र के शुभारंभ की घोषणा की गई। कार्यक्रम में शास्त्रीय गायन, भजन और वाद्य यंत्रों की प्रस्तुतियों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। संगीत संध्या का आरंभ संस्थान के वृंद गान दल ने सरस्वती वंदना से किया। उदीयमान कलाकारों ने सितार, बांसुरी, वायलिन और तबला वादन पर प्रस्तुतियां दी। कुमाऊं विश्वविद्यालय के सिद्धांत नेगी ने सुरुचिपूर्ण होरी और भजनों से समां बांधा। उनके साथ तबले पर अमन महाजन, हारमोनियम पर गौरव बिष्ट ने संगत की। आचार्य हरीशचंद्र पंत, पं. चंद्रशेखर तिवारी, डॉ. मुकेश चंद्र पंत, विनीता पांडे और मीरा पंत रहीं। संचालन दिनेश चंद्र पंत ने किया। फोटो

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...