फरीदाबाद, जुलाई 13 -- फरीदाबाद। सेक्टर-81 स्थित स्वर मंदिर कलाश्रम में एक भव्य सांगीतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें शिष्यों ने भारतीय शास्त्रीय संगीत की विविध रचनाओं की सुंदर प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ शिष्य डॉ. साबिता कुमारी, परवेज और शीतल द्वारा राग दरबारी की युगल बंदी से हुई, जिसने सभी श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। इसके बाद तबला वादन में आदर्श ने अपनी लयकारी से तालियों की गड़गड़ाहट बटोरी। आश्रम में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में राग विहाग की प्रस्तुति अजय तिवारी ने दी, जिसमें उनकी सुर और भावनाओं की समझ साफ झलकती रही। बाल कलाकार विनायक, निहाल, आहना और दर्शिका की गायन प्रतिभा ने दर्शकों को खासा प्रभावित किया। इसके बाद विदान, आरव मल्होत्रा, डॉ. पुनिता शर्मा और जूली ने अपनी प्रस्तुति से कार्यक्रम को नई ऊंचाइयों तक...