वाराणसी, जनवरी 1 -- वाराणसी हिटी। नए वर्ष के पहले दिन संदहा स्थित स्वर्वेद महामंदिर में आस्थावानों की भारी भीड़ उमड़ी। परिवार के साथ लोगों ने दर्शन पूजन कर नववर्ष की शुरुआत की। रात नौ बजे तक श्रद्धालुओं के आने का क्रम अविराम रहा। मंदिर प्रशासन के मुताबिक करीब 3 लाख भक्तों ने धाम में हाजिरी लगाई। सुरक्षा बाबत फोर्स तैनात रही। वहीं, गाजीपुर-वाराणसी राजमार्ग पर यातायात प्रबंधन के लिए भी पुलिसकर्मी मुस्तैद रहे। इसके अलावा रोहनिया स्थित शूलटंकेश्वर महादेव मंदिर, कैथी मार्कंडेय धाम, रामेश्वर महादेव मंदिर समेत अन्य देवालयों में भी सुबह से भी भक्तों की भीड़ रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...