वाराणसी, नवम्बर 24 -- चौबेपुर (वाराणसी), संवाददाता। स्वर्वेद महामंदिर धाम के पवित्र प्रांगण में होने वाले 25,000 कुण्डीय ज्ञान महायज्ञ में भाग लेने देश के विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में भक्तों का आगमन हो चुका है। उत्तर प्रदेश सहित बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र, राजस्थान, बंगाल और असम आदि से बड़ी संख्या में अनुयायी पहुंचे हैं। 'अ' अंकित ध्वजा लिए 'स्वर्वेद महामंदिर धाम की जय' का घोष पूरे दिन मंदिर परिसर में मुखर होता रहा। सद्गुरु सदाफल देव महाराज द्वारा रचित स्वर्वेद महाग्रंथ का संगीतमय पाठ साधकों ने किया। संत प्रवर विज्ञान देव महाराज ने कहा कि इसे पढ़ने से संस्कार शुद्ध होते हैं। चेतना ऊर्ध्वमुख होती है। यह महाग्रंथ जीवन को सत्य की दिशा में प्रवाहित करने वाला दिव्य दीप है। दो दिवसीय महाआयोजन के लिए प्रशासन और पुलिस की ओर से विशेष सुरक्षा ...