सिद्धार्थ, मई 23 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। एसओजी, सर्विलांस व उस्का बाजार पुलिस ने उस्का क्षेत्र में 14 मई की रात स्वर्ण व्यापारी से हुई लूट का खुलासा कर दिया है। पुलिस टीम ने बुधवार की रात एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से एक सोने की चेन, एक चांदी का ब्रासलेट व एक अंगूठी, 2270 रुपये व एक कार बरामद की है। वहीं उसके तीन साथी फरार होने में सफल रहे। एसपी डॉ.अभिषेक महाजन ने गुरुवार को कैंप कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान घटना का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि उस्का बाजार थाना क्षेत्र के महदेवा गांव के पास 14 मई की रात एक स्वर्ण व्यवसायी से लूट हुई थी। मामले में केस दर्ज कर पुलिस टीम को खुलासे के लिए लगा दी गई थी। टीम बुधवार की रात पकड़ी चौराहे पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि स्वर्ण व्यवसायी से ...