सीवान, मई 26 -- महाराजगंज, एक प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के आकाशी मोड़ पर शनिवार की देर शाम एक स्वर्ण व्यवसायी से अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया। इस घटना के बाद अपराधियों द्वारा किए गए फायरिंग में दुकानदार बाल-बाल बच गया। न्यू प्रकाश ज्वेलरी शॉप के मालिक प्रकाश कुमार ने इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच - पड़ताल में जुट गयी है। पीड़ित ने बताया है कि शहर के आकाशी मोड़ पर इसकी ज्वेलरी की दुकान है। प्रतिदिन की तरह शनिवार को भी वह दुकान का संचालन किया और करीब सात बजे शाम को जब दुकान बंद कर घर जाने की तैयारी करने लगा। दो सौ ग्राम सोना, तीन किलो ग्राम चांदी व दो लाख रुपये नकदी अपनी बाइक की डिग्गी में रख दिया, तभी एक बाइक पर सवार तीन अपराधी मौके पर पहुंचे और लूट की घटना ...