मोतिहारी, दिसम्बर 23 -- रामगढ़वा (पू.चं.), एक संवाददाता। थाना क्षेत्र में बंगरी बांध चम्पापुर सड़क पर मंगलवार देर शाम बाइक सवार बदमाशों ने स्वर्ण व्यवसायी त्रिलोकी प्रसाद से साढ़े छह लाख के आभूषण लूट लिये। वह आदापुर से दुकान बंद कर रामगढ़वा लौट रहे थे। रास्ते में बाइक सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर रोकने के बाद धक्का देकर गिरा दिया और आभूषण लूट लिए। थानाध्यक्ष राजीव कुमार साह ने बताया कि मामले में तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। स्वर्णकार त्रिलोकी प्रसाद ने बताया कि वह रामगढ़वा बाजार के रहनेवाले हैं। वह प्रतिदिन अपने घर रामगढ़वा बाजार से सोना-चांदी के बनाए आभूषण लेकर गांव में घूमकर बेचते हैं। इसके बाद आदापुर के पकहीं गांव अपनी दुकान चलाते हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार देर शाम बाइक से रामगढ़वा आने के दौरान बाइक पर सवार अपर...