मोतिहारी, सितम्बर 17 -- मोतिहारी, मोतिहारी प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तुलसी चौक के समीप सोमवार की देर शाम स्वर्ण व्यवसायी कृष्णा साह को गोली मार आभूषण लूट मामले में पुलिस तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मामले में स्वर्ण व्यवसायी कृष्णा साह के बयान पर मंगलवार को मुफस्सिल थाने में बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधकर्मियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई। व्यवसायी ने पुलिस को बताया है कि करीब चार लाख रूपये मूल्य के आभूषण की लूट हुई है। अपराधियों ने व्यवसायी के पैर में गोली मारी थी, घायल व्यवसायी की स्थिति खतरे से बाहर है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि इस मामले में सदर वन के डीएसपी दिलीप कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है। घटना स्थल व आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से अपर...