सिद्धार्थ, अप्रैल 14 -- सिद्धार्थनगर, वरिष्ठ संवाददाता। एसओजी, सर्विलांस व गोल्हौरा पुलिस की संयुक्त टीम ने शनिवार की रात गोल्हौरा क्षेत्र के नीबियहवा कोल्हुई मुख्य मार्ग पर मुठभेड़ में स्वर्ण व्यवसायी प्रभंजन वर्मा हत्याकांड के तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की फायरिंग में तीनों आरोपितों के पैर में गोली लगी है। वहीं आरोपितों की ओर से की गई फायरिंग में गोल्हौरा थानेदार के बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगी और वह बाल-बाल बच गए। पुलिस टीम ने आरोपितों की निशानदेही पर घटना में शामिल दो और आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस लाइंस सभागार में रविवार को एसपी डॉ.अभिषेक महाजन ने घटना का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 11 अप्रैल को गोल्हौरा थाना क्षेत्र के स्वर्ण व्यापारी प्रभंजन कुमार की लूट के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले क...