सीवान, अगस्त 31 -- महाराजगंज, संवाद सूत्र। थाना क्षेत्र के रिसौरा बाजार पर गुरुवार की दोपहर दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने लूट की नीयत से स्वर्ण व्यवसाई को निशाना बनाते हुए दो राउंड फायरिंग के मामले में पीड़ित अनीश राज सोनी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान में जुटी हुई है। अपने दिए आवेदन में पीड़ित ने कहा है कि रिसौरा बाजार स्थित नेहा ज्वेलर्स एवं बर्तन भंडार पर दोपहर करीब 12.35 बजे के आसपास एक बाइक पर सवार दो की संख्या में पीला गमछा से मुंह बंधे हुए अपराधियों ने लूट के उद्देश्य से दुकान में घुस कर दुकानदार पर गोली चला दिया। स्वर्ण व्यवसाई अपराधियों की कमर से पिस्टल निकलते देख दुकान के काउंटर से छिप कर जान बचाई। इतने में एक अपराधी एक गो...