बांका, सितम्बर 4 -- बौंसी, निज संवाददाता। नवीन भुवानिया हत्याकांड को लेकर पुलिस पर पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं। आखिर सीडीपीओ कार्यालय एवं बौसी थाना के महादेव कुछ ही दूरी पर अपराधी इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे रहे हैं। विडंबना तो यह है कि चार दिन बीत जाने के बाद भी इस मामले में पुलिस अब तक कोई उद्भेदन नहीं कर पाई है। पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है लेकिन इस मामले का पटाक्षेप अभी तक नहीं हो पाया है। हालांकि पुलिस ने पिछले 4 दिनों के अंदर लगभग आधे दर्जन संदिग्ध युवकों को पकड़ा है और उनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है। उधर जैसे-जैसे समय बीतता जा रहा है बाजार के व्यवसायियों में भी आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इसको लेकर व्यवसाईयों ने मंगलवार को बौसी में एक बैठक भी की थी और अपनी मांग दोहराई थी। व्यवसाईयों की एक ही मांग है कि जल्द से जल्द अपराधी गिरफ्त में हो औ...