सिद्धार्थ, मई 16 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। सिद्धार्थनगर जिले के उस्का बाजार थाना क्षेत्र के झारखंडी महादेव गांव के पास बुधवार रात महराजगंज जिले के एक स्वर्ण व्यवसायी पर हमला कर कार सवार दो लुटेरों ने आठ लाख से अधिक के जेवर लूट लिए। इस खबर से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। महराजगंज जिले के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के लेहड़ा निवासी संतोष वर्मा की नौगढ़ में सर्राफा की दुकान है। वह बुधवार की रात करीब 10:30 बजे दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहा था। अभी वह उस्का बाजार थाना क्षेत्र के झारखंडी महादेव गांव के पास पहुंचा था कि सफेद रंग की एक कार ने बाइक में टक्कर मार कर उसे गिरा दिया। उसके बाद कार सवार दो लुटेरों ने जेवर से भरा झोला लूट लिया। बताया गया कि झोले में आठ लाख से ज्यादा कीमत के जेवरात थे। लुटेरों ने संतोष वर्मा की पिटाई भी की। बाइक की डिक्की में कुछ...