वाराणसी, जून 25 -- बड़ागांव। अहरक (पश्चिमपुर) में बीते नौ फरवरी को दिनदहाड़े दुकान में घुसकर स्वर्ण व्यवसायी पिता-पुत्र को गोली मारने के आरोपियों पर बड़ागांव पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट का केस दर्ज किया है। थाना प्रभारी बड़ागांव अतुल कुमार सिंह ने बताया कि गाजीपुर के घोघवा रामपुर (खानपुर) निवासी विकास यादव गैंग का सरगना है, जबकि चौबेपुर के उकथी के रामपुर निवासी आशीष यादव एवं जौनपुर के सिकरारा के ककोहिया निवासी शिवम यादव गिरोह के सदस्य हैं। इन पर बड़ागांव के अलावा जौनपुर, गाजीपुर में चार-चार मुकदमे हैं। सभी जेल में हैं। इन सभी ने अहरक में सर्राफ सियाराम वर्मा एवं उनके पुत्र विकास वर्मा को गोली मारकर लूट की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...