दरभंगा, जुलाई 14 -- सिंहवाड़ा। नगर पंचायत भरवाड़ा के पुरानी बाजार में स्वर्ण व्यवसाय सुरेश ठाकुर को गोली मारकर लूटपाट करने के मामले में पुलिस ने आरोपित विधायक कुमार दास को गिरफ्तार कर लिया है। मुजफ्फरपुर जिले के जजुआर थाना क्षेत्र के राजघाट निवासी विधायक कुमार दास के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की बाइक एवं मोबाइल भी जब्त किया है। उसने गोलीबारी एवं लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। यह जानकारी रविवार को देते हुए एसडीपीओ ने बताया कि इस कंड के खुलासे के लिए गठित टीम ने कमतौल थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव स्थित गंगेश्वर स्थान के पास से एक सुनसान जगह पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाने में भी उसके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज है। उसकी क्रिमिनल हिस्ट्री की पड़ताल की जा रही है। मा...