बोकारो, जनवरी 13 -- सिटी सेंटर में दिनदहाड़े तनिष्क शोरूम लूट के प्रयास के बाद बोकारो पुलिस अलर्ट मोड में है। इसी कड़ी में मंगलवार को चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में चास थाना में एक बैठक की गई। इस बैठक में चास के ज्वेलरी व्यवसाई व पेट्रोल पंप मालिक मौजूद थे। मौके पर चास थानेदार चीरा चास थाना प्रभारी के अलावा आसपास के थानेदार भी मौजूद थे। एसडीपीओ ने कहा कि सुरक्षात्मक उपाय को लेकर बैठक की गई है। जिसमें बताया गया कि सभी ज्वैलरी दुकान में अलार्म सिस्टम को दुरुस्त करें, जिन लोगों ने अलार्म नहीं लगाया है, वो अलार्म लगाने का काम करें। मास्क हेलमेट पहने व्यक्ति को अपने प्रतिष्ठान में प्रवेश ना दें। एक साथ अधिक संख्या में आए लोगों पर नजर रखें, संदेह होने पर तत्काल लोकल पुलिस को सूचित करें, ताकि संभावित लुट या डकैती की घटना को रोका जा...