पलामू, फरवरी 13 -- स्वर्ण का कारोबार समाज में प्रतिष्ठापरक रहा है। हर युग व स्थिति में मूल्य-परक होने के कारण सदैव से शासन तंत्र स्वर्ण का कारोबार करने वालों की सुरक्षा के प्रति संवेदनशील रहा है। इसके बाद भी स्वर्ण आभूषणों की चोरी, छिनतई व लूट की घटनाएं कभी पूरी तरह समाप्त भले ही न हो पाई हों। सरकारों की सख्ती के कारण समय-समय पर बहुमूल्य धातु से संबंधित अपराधों पर अल्प विराम अवश्य लगता रहा है। पलामू में वर्तमान समय में स्वर्ण कारोबारी लूट व छिनतई की बढ़ती घटनाओं के कारण भारी असुरक्षा के भाव से जकड़े हैं। शायद यही कारण है कि हिन्दुस्तान के बोले पलामू कार्यक्रम के तहत जब उन्हें समस्याओं के बाबत कुरेदा गया तो समवेत स्वर में उनके मुख से यही निकला। स्वर्ण व्यवसायियों की एक ही पुकार हमारी सुरक्षा करो सरकार।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...