जमुई, जनवरी 13 -- जमुई, हिंदुस्तान प्रतिनिधि स्वर्ण व्यवसाई से 50 लाख रुपए की लूट के मामले में पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है। पुलिस के हाथ अपराधियों तक पहुंच चुके हैं। इस मामले में दो युवकों की गिरफ्तारी हो चुकी है। मंगलवार को जमुई के पुलिस कप्तान विश्वजीत दयाल इस मामले का खुलासा करेंगे इसकी जानकारी दी गई है। जमुई - मलयपुर मार्ग के आंजन पुल के समीप स्वर्ण व्यवसाई विक्रम सोनी से 50 लाख की लूट हुई थी। हिंदुस्तान को जो जानकारी मिली है उसके अनुसार घटना को अंजाम देने में नौ अपराधी शामिल थे। बताया यह भी जाता है कि घटना को अंजाम देने में बाइक और आटो वाहन का प्रयोग किया गया था। पुलिस ने घटना में लाइनर की भूमिका अदा करने में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। निशानदेही पर अन्य अपराधियों की शिनाख्त पुलिस ने कर ली है। मंगलवार को एसपी विश्वजीत दया...