सीवान, सितम्बर 13 -- महाराजगंज, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार स्थित अलका ज्वेलर्स में गुरुवार की शाम करीब 6:45 बजे बाइक सवार दो नकाबपोश अपराधियों द्वारा की गई अंधाधुंध फायरिंग और 20 लाख रुपये रंगदारी की मांग से पूरे महाराजगंज बाजार में दहशत फैल गई। घटना के विरोध में शुक्रवार को सुबह से ही बाजार बंद रहा। व्यापारी वर्ग नखास चौक पर जुटा और टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि यदि प्रशासन ने शीघ्र अपराधियों को गिरफ्तार कर सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की, तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे। वहीं, सीवान शहर की आभूषण दुकानें भी इस घटना के विरोध में बंद रहीं। बाजार बंद कर विरोध प्रदर्शन किया गया शुक्रवार को पूरे दिन बाजार बंद रहा। नखास चौक, पुरानी बाजार और मुख्य मार्गों पर सन्नाटा पसरा रहा। व्यापारियों ने सामूहिक रूप से ब...