सीवान, सितम्बर 3 -- महाराजगंज, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के रिसौरा बाजार पर 28 अगस्त को नेहा ज्वेलर्स एवं बर्तन भंडार के मालिक अनिसराज सोनी पर अपराधियों द्वारा गोलीबारी के मामले में स्थानीय पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि स्वर्ण व्यवसाई पर हुए गोलीबारी की घटना में सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल टावर के लोकेशन के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि बहुत जल्द इस घटना में शामिल अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...