गिरडीह, दिसम्बर 3 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय अंचल के विभिन्न थानों में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं को लगाम लगाने के उद्देश्य से गिरिडीह एसडीपीओ जीतबाहन उरांव की अध्यक्षता में गांडेय पुलिस ने बुधवार को गांडेय थाना परिसर में गांडेय, अहिल्यापुर और ताराटांड़ थाना क्षेत्र के व्यापारियों के साथ बैठक की। बैठक में क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं को रोकने में चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि गांडेय बाजार की तरह अहिल्यापुर और ताराटांड़ थाना क्षेत्र में भी रात्रि प्रहरी की व्यवस्था करने और सीसीटीवी कैमरा लगाने की बात में सहमति बनी। बैठक में व्यवसायियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस विषय में एसडीपीओ जीतबाहन उरांव ने कहा कि क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने को लेकर चर्चा की गई। सभी व्यापारियों को दुकान ...