मुरादाबाद, नवम्बर 4 -- टीएमयू की धरती पर पहली बार चक्रवर्ती सम्राट भरत की लौकिक दिग्विजय यात्रा निकलेगी। 130 एकड़ के कैंपस में चक्रवर्ती सम्राट भरत की वेस्ट यूपी में पहली बार दिव्य और भव्य दिग्विजय यात्रा एवं भगवान ऋषभदेव की दिव्य रथयात्रा का प्रात: 9:30 बजे शंखनाद होगा। अजमेर से आए ज्ञान-विज्ञान संयम उत्सव विशाल स्वर्ण-रथ पर टीएमयू के ग्रुप वाइस चेयरमैन मनीष जैन चक्रवर्ती सम्राट भरत और ऋचा जैन सुभद्रा चक्रवर्ती की भूमिका में सवार होंगे। इस रथयात्रा के दौरान हेलीकॉप्टर से पुष्पों एवं रत्नों की वर्षा होगी। इस दिग्विजय यात्रा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस यात्रा के लिए टीएमयू की ओर से 100 किमी तक से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बस की व्यवस्था भी की गई है। सभी अतिथियों के लिए दिग्विजय यात्रा के पश्चात दोपहर में कुलाधिपति आवास-संवृद्धि...