बागपत, अगस्त 25 -- नगर का प्रसिद्ध स्वर्ण रथयात्रा महोत्सव(उछाव) की जोरदार तैयारियां शुरू हो गई है। कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए सकल जैन समाज बड़ौत के एक मीटिंग अजितनाथ सभागार में हुई। मीटिंग में रथयात्रा महोत्सव के लिए मेला मंत्री मुकेश जैन, संजय जैन, अंकुर जैन और अखिलेश जैन को बनाया गया।जुलूस की व्यवस्था विमर्श जागृति मंच को दी गई। सभा में मंत्री राजकुमार जैन,प्रमोद जैन,राजेश भारती ने भी अपने विचार रखे। रथयात्रा 7 सितंबर को सुबह 11:00 बजे श्री अजित नाथ मंदिर मंडी से प्रारंभ होकर, कैनाल रोड, गांधी रोड, महावीर मार्ग होते हुए पांडुशिला मैदान दिगंबर जैन कॉलेज बी फील्ड पहुंचेगी। जहां पर पांडुशिला पर अजीत नाथ भगवान की प्रतिमा का अभिषेक किया जाएगा। मीडिया प्रभारी वरदान जैन ने बताया कि 28 अगस्त से 6 सितंबर तक दसलक्षण पर्व के अवसर पर श्री अ...