नई दिल्ली, जुलाई 18 -- अमृतसर के ऐतिहासिक दरबार साहिब(स्वर्ण मंदिर) के आसपास ऊंची इमारतों के बनाए जाने पर स्थानीय निकाय विभाग ने सवाल उठाया है। इतना ही नहीं विभाग की तरफ से इन इमारतों की ऊंचाई को नियंत्रित करने के लिए सख्त निर्देश भी जारी किए गए हैं। इन निर्देशों के तहत नगर निगम अधिकारियों को आसपास के क्षेत्रों में चल रहे और भविष्य में होने वाले निर्माण कार्यों को नियंत्रित करने के निर्देश दिया गया है। ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक आयोग ने नगर निगम आयुक्त को लिखे एक पत्र में मंदिर के आसपास बनाई जा रही ऊंची इमारतों पर अपनी चिंता व्यक्त की। उन्होंने लिखा कि आध्यात्मिक और स्थापत्य महत्व रखने वाला यह मंदिर दुनिया भर के लिए महत्वपूर्ण है। दूर से ही इसकी छवि मनमोहक लगती है। ऐसे में इसके आसपास बनाई जा रही लंबी इमारतें इसकी छवि को और दूर से इसक...