रुद्रपुर, सितम्बर 27 -- रुद्रपुर। ऑक्सफोर्ड अकादमी में शनिवार को आयोजित समारोह में विद्यालय प्रबंधन व प्रधानाचार्य केएस नेगी ने बॉक्सिंग कोच सीके जोशी, छात्र योगेन्द्र यादव और उनके पिता वीरेन्द्र यादव को सम्मानित किया। कक्षा 10 के छात्र योगेन्द्र ने लगातार दूसरे वर्ष ऑल इंडिया सीबीएसई नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल किया है। प्रतियोगिता इस वर्ष हरियाणा के कोकोना में आयोजित हुई थी। योगेन्द्र को पुरस्कार स्वरूप 5100 रुपये की नकद धनराशि और निशुल्क शिक्षा की सुविधा देने की घोषणा की गई। इस दौरान कोच जोशी ने कहा कि उत्तराखंड में खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए कई अवसर उपलब्ध हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...