आगरा, जुलाई 14 -- जमात ए अब्बासी हिंद की बैठक नरीपुरा में सोमवार को हुई। कहा गया कि पांच जुलाई को झांसी अब्बासी समाज की बेटी इमरोज खां अब्बासी ने अमेरिका मुक्केबाज को हराकर भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतकर भारत का नाम रोशन किया है। अब्बासी समाज ने खुशी जाहिर कर 15 अगस्त के मौके पर केंद्र और प्रदेश सरकार से इमरोज खां को सम्मानित कर पुरस्कृत करने की मांग की है। मांग करने वालों में हाजी ईदू खां, मुनब्बर हुसैन अब्बासी, शमशुददीन अब्बासी, फिरोज अहमद, शकील अहमद आदि शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...