बागपत, सितम्बर 9 -- दिल्ली में आयोजित लायंस ओलम्पियाड प्रतियोगिता में कस्बे के गुरूकुल विद्यापीठ के छात्र छात्राओं ने भी प्रतिभाग किया था। इनमें आयुष कुमार, युग यादव और पूर्वी वत्स ने प्रश्नों के शानदार जवाब दिए और स्वर्ण पदक प्राप्त किया। सोमवार को विद्यालय में तीनों विजेताओं का स्वागत किया गया। प्रधानाचार्या प्रभा सिंघल ने कहा कि विजेताओं से विद्यालय के अन्य विद्यार्थियों को प्रेरणा मिलेगी। स्वागत कार्यक्रम में उप प्रधानाचार्या राखी झा, महिमा चौधरी, शिवांगी शर्मा, मीनू बंसल, अनिता शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...