मुजफ्फर नगर, जुलाई 7 -- क्षेत्र के गांव साल्हाखेड़ी निवासी आईटीबीपी के जवान द्वारा विश्व पुलिस की अमेरिका में आयोजित कराटे प्रतियोगिता मे स्वर्ण पदक जितने वाले धावक का गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। तितावी थाना क्षेत्र के गांव साल्हाखेड़ी निवासी गौरव शर्मा पुत्र नरेश शर्मा भारत तिब्बत सीमा पुलिस में हेड कान्सेटेबल के पद पर चंडीगढ़ में तैनात हैं। गत सप्ताह वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स अमेरिका के ब्रलियन में आयोजित किये गए, जिसमे गौरव शर्मा ने प्रतिभाग कर स्वर्ण पदक हासिल किया। सोमवार को गौरव शर्मा अपने पैतृक गांव साल्हाखेड़ी पहुंचा, जहां पर ग्रामीणों व क्षेत्रवासियों द्वारा बस स्टैण्ड लालू खेड़ी पर पहुंच कर ढोल नगाड़ों व फूल मालाओं से स्वागत किया गया। गौरव शर्मा द्वारा बस स्टैण्ड पर स्थित भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री...