बागपत, नवम्बर 23 -- टीकरी कस्बे के रहने वाले विकास राठी के बेटे प्रिंस राठी ने लखनऊ रेलवे स्टेडियम में चली भारतीय अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता के शॉट पुट इंवेट में स्वर्ण पदक जीता है, जबकि डिस्कस थ्रो में रजत पदक जीता है। रविवार को कस्बे में पहुंचने पर प्रिंस राठी का ढोल नगड़ो के साथ कस्बावासियों ने जुलूस निकालकर फूल मालाओं से स्वागत कर उज्जवल भविष्य की कामना की। बताया कि प्रिंस आचार्य कुलम इंटर कॉलेज रुड़की हरिद्वार में इंटर की पढ़ाई कर रहा है। इस मौके पर रत्नसिंह, विजयपाल, राजपाल सिंह, विक्रम राठी, संजीव राठी, प्रवेंद्र राठी, कंवरपाल, विकास राठी, राकेश शर्मा, मनीष राठी, नितिन, यश, शिवा, विश्वा अर्जुन आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...