चंदौली, नवम्बर 4 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। 69 वी प्रदेशीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 30 अक्तूबर से तीन नवंबर तक प्रयागराज में आयोजित हुई। जिसमें सकलडीहा इंटर कॉलेज की कक्षा 12 की छात्रा मनीषा राजभर 1500 दौड़ प्रतियोगिता में गोल्ड और 3000 और 800 की दौड़ में कांस्य पदक जीता है। जिसका चयन राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिये हुआ है। मंगलवार को खेल शिक्षक वंशराज के नेतृत्व में प्रधानाचार्य घनश्याम त्रिपाठी और प्रबंधक पंकज पांडेय और डॉ. प्रमोद पांडेय ने छात्रा को चेक व किताबे देकर सम्मानित किया है। मौके पर त्रिभुवन सिंह, सत्यमूर्ति ओझा, संजय पांडेय, दिलीप सिंह, अजय गुप्ता ने छात्रा को बधाई दी है। वहीं एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 1500 में गोल्ड और 3000 और 800 मीटर की दौड़ में कांस्य पदक जीतने वाली छात्रा मनीषा को केबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने ब...