आरा, दिसम्बर 2 -- आरा, हि.सं.। नगर थाने की पुलिस ने स्वर्ण दुकानदारों से लूट की दो घटनाओं में वांछित एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। वह नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा कृष्णा नगर मोहल्ला निवासी रामजी प्रसाद का पुत्र अमित कुमार सोनी उर्फ अमित सोनी है। उसे सोमवार की रात नवादा थाना क्षेत्र के गिरजा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार 30 जुलाई की दोपहर टाउन थाना क्षेत्र के शहर के ही रवि सोनी नामक आभूषण कारोबारी ऑटो से पटना के बिहटा स्थित चौक अपनी दुकान जा रहे थे। उसी दौरान धनुपरा स्थित टाटा मोटर्स शोरूम के पास तीन की संख्या में अपराधियों द्वारा मारपीट कर उनके पास रहे सोने व चांदी के गहने, दस हजार रुपये नगद एवं मोबाइल लूट लिया गया था। उस मामले में रवि सोनी द्वारा टाउन थाना में तीन अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी...