गाज़ियाबाद, जुलाई 17 -- गाजियाबाद। बर्मिंघम में आयोजित हुई वर्ल्ड पुलिस गेम्स में बॉक्सिंग में स्वर्ण जीतने वाले शहर के गगनदीप को महामाया स्टेडियम में सम्मानित किया गया। यह प्रतियोगिता 27 जून से छह जुलाई तक आयोजित हुई थी।इसमें गगनदीप ने गोल्ड जीत जिले का मान बढ़ाया है। महामाया स्टेडियम में जिला खेल क्रीड़ाधिकारी अभिषेक धनुक ने गगनदीप को बधाई देते हुए सम्मानित किया एवं आगे भी बड़ी प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर बॉक्सिंग प्रशिक्षक राजन आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...