सिमडेगा, नवम्बर 10 -- बानो, प्रतिनिधि। कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ सामुदायिक भवन में अखिल भारतीय रौतिया समाज विकास परिषद की बैठक प्रखंड अध्यक्ष चैतन्य सिंह की अध्यक्षता में‌ हुई। बैठक में मुख्य रुप से समाज के प्रदेश अध्यक्ष रोहित कुमार सिंह और सचिव शालिग्राम सिंह उपस्थित थे। बैठक में समाज के विकास एवं समाज के लोगों को संगठित करने को लेकर चर्चा किया गया। वहीं अखिल भारतीय रौतिया समाज के स्वर्ण जयंती स्थापना समारोह आयोजित करने को लेकर चर्चा करते हुए फ़रवरी माह में समाज के स्वर्ण जयंती स्थापना समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में लचरागढ़ स्थित शहीद बख्तर साय मुंडल सिंह स्मृति भवन के जीर्णोद्धार कार्य को प्रारंभ करने के लिए कोलेबिरा प्रखंड के सभी गांवों से सहयोग लेने के साथ अन्य प्रखंडों से भी सहयोग लेने पर चर्चा की गई। प्रदेश अध्यक्...