बरेली, फरवरी 15 -- बरेली, मुख्य संवाददाता। रुहेलखंड यूनिवर्सिटी के 50वें स्थापना दिवस पर अटल सभागार में स्वर्ण जयंती स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित हुआ। अंतिम समय में कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल का आगमन निरस्त हो गया। उन्होंने ऑनलाइन जुड़कर विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती द्वार का उद्घाटन किया। इसके बाद विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के दौरान शेष रह गए मेधावी छात्र-छात्राओं को डिग्रियों और गोल्ड मेडल का वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त खेल की दुनिया में देश-विदेश में विश्वविद्यालय का नाम रोशन करने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया गया। मुख्य अथिति सहकारिता राज्य मंत्री बीएल वर्मा,उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी और सांसद छत्रपाल गंगवार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...