सहारनपुर, दिसम्बर 27 -- ब्लू बेल्स स्कूल द्वारा जनमंच सभागार में अपनी 50वीं वर्षगांठ पर भव्य गोल्डन जुबली कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्री नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा तक के बच्चों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को यादगार बनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर विधायक राजीव गुम्बर, केएल अरोड़ा, डायरेक्टर शीना चुघ, प्रधानाचार्य प्रज्ञा मलिक और अनुराग मलिक ने दीप प्रज्वलित करते हुए किया। नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन और उनके योगदान पर आधारित नाटिका ने सभी का दिल छू लिया। बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों और नृत्य प्रस्तुतियों के जरिए अपनी कला का प्रदर्शन किया। डायरेक्टर शीना चुघ ने स्कूल के 50 वर्षों के सफर पर एक रिपोर्ट प्रस्तुत की। प्रधानाचार्य प्रज्ञा मलिक ने भी बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना की। इस मौके पर पुराने छा...