सिमडेगा, नवम्बर 1 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जूनियर कैम्ब्रिज स्कूल का 51 वां स्थापना दिवस शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पुष्पांजलि और 51 दीप प्रज्वलन से हुआ। जिसमें सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर विद्यालय की प्रगति एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का स्वागत पैंकी नृत्य के द्वारा हुआ, तत्पश्चात विद्यालय के विद्यार्थियों ने आकर्षक फैंसी ड्रेस शो प्रस्तुत किया। जिसमें बाल कलाकारों ने विभिन्न पात्रों का अभिनय कर सभी का मन जीत लिया। प्रधानाचार्य प्रभा केरकेट्टा ने विद्यालय के संस्थापक दिवंगत शीतल प्रसाद को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनका योगदान ही आज विद्यालय की मजबूत नींव है। उन्होंने कहा कि उनका समर्पण, अनुशासन और शिक्षा के प्रति दृष्टिकोण सदा प्रेरणास्रोत रहेगा। संतुलित विकास के माध...