अलीगढ़, जनवरी 28 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। एडीए की स्वर्ण जयंती नगर विस्तार योजना में फ्लैट निर्माण कार्य पीपीपी मॉडल पर जल्द ही शुरू होगा। एडीए ने इसके लिए टेंडर जारी कर दिए हैं। ऐसे में 248 आवंटियों के लिए राहत की उम्मीद है। एडीए द्वारा जारी टेंडर के अनुसार स्वर्ण जयंती नगर क्षेत्र में स्टिल्ट प्लस चार मंजिला रेजिडेंशियल अपार्टमेंट काम्प्लेक्स का विकास किया जाएगा। इच्छुक फर्मों को 18 फरवरी को दोपहर 12 बजे तक ई-टेंडर जमा करना होगा, जबकि तकनीकी बोली उसी दिन अपराह्न तीन बजे खोली जाएगी। परियोजना को सार्वजनिक-निजी भागीदारी माडल पर विकसित किया जाएगा। इससे निर्माण कार्य में तेजी लाई जा सके। वर्ष 2004 में एडीए ने लगभग 15 हेक्टेयर क्षेत्र में स्वर्ण जयंती नगर विस्तार योजना शुरू की थी। लाटरी के माध्यम से 248 लोगों को भूखंड व 12 को आवास आवंटित ...