प्रयागराज, नवम्बर 16 -- प्रयागराज। रांची की एक महिला यात्री का पर्स ट्रेन में सफर के दौरान चोरी हो गया। रांची निवासी निशा पति संजीव कुमार स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस से सफर कर रही थी। आनंद विहार से रांची जाने के दौरान किसी ने उसका पर्स गायब कर दिया। ट्रेन जब प्रयागराज पहुंची तो उसे चोरी की जानकारी हुई। महिला ने प्रयागराज जीआरपी थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस को बताया कि पर्स में मोबाइल, सोने का टॉप्स, पायल, बिछिया, घड़ी और ढाई हजार रुपये था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...